kavi ne varsha kalin prakriti ka charitran kis bhu-bhag ke sandarb main thata kis prakar kiya hai ? sankshep main likhiye. 3 marks answer please..
 

उत्तर–
वर्षा ऋतु में पर्वतीय प्रदेश की प्रकृति प्रतिपल नया वेश ग्रहण करती दिखाई देती है। इस ऋतु में प्रकृति में निम्नलिखित परिवर्तन आते हैं। विशाल आकार वाला पर्वत स्वच्छ जल रूपी दर्पण में अपना प्रतिबिंब बनाता है,पर्वत में अनेक फूल खिल जाते हैं और झरनों से पानी मोती की तरह गिरता रहता है। ऊंचे वृक्ष आकाश की ओर एकटक देखते हैं और बादलों के छा जाने से पर्वत अदृश्य हो जाते है।
 

  • 0
What are you looking for?