मित्र को पत्र लिखकर उसे प्रगति मैदान में लगा 'पुस्तक मेला' देखने के लिये आमंत्रित किजिए I

मित्र
आपका उत्तर इस प्रकार है।

प्रिय नेहा!

बहुत प्यार,

कल हम प्रगति मैदान में पुस्तक मेला देखने गए हुए थे। यहाँ पर देश-विदेश की पुस्तकों का भंडार था। हर विषय तथा हर क्षेत्र से संबंधित अनगिनत पुस्तकें यहाँ पर लायी गई थी। यहाँ पर कई नामी प्रकाशन कंपनियों ने अपने प्रकाशन के तले छपने वाली पुस्तकों का स्टाल लगाया हुआ था।  इन स्टालों में लोगों के लिए बहुत कम कीमतों पर पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई थीं। पुस्तक पढ़ने वालों के लिए तो यह स्वर्ग के समान था। हम सबने अपनी रूचि के अनुसार बहुत सी पुस्तकें खरीदीं है, तुम्हारे लिए भी पुस्तकें खरीदीं हैं, जो इस पत्र के साथ तुम्हें भिजवा रही हूँ। तुम्हारी कमी यहाँ बहुत खल रही है। मैं तुम्हें पुस्तक मेले में आमंत्रित करती हूँ और आशा करती हूँ तुम पुस्तक मेले में हमारे साथ होगी। अच्छा पत्र समाप्त करती हूँ, बताना तुम्हें ये पुस्तकें कैसे लगी।

 

तुम्हारी सहेली

मिष्टी

  • 1
Sorry but i couldn't write very big answer 
  • 0
What are you looking for?