i need answer for this question thank you 

उत्तर :- 

1. स्वावलंबन से अभिप्राय है अपने भरोसे और अपने बल पर अथवा अपनी शक्ति के अनुसार आत्मनिर्भर होना । 
2. बालक को राष्ट्र की अमूल्य निधि बनाने के लिए उन्हें एक आदर्श वातावरण देना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका चहुँमुखी विकास हो सके । 
3. राष्ट्र का परम कर्तव्य एक ऐसे वातावरण का निर्माण करना है, जिसके प्रभाव से किसी के भी मन में हीन भावना पैदा नहीं हो सके । 
4. बच्चे को संकीर्णता से उबारने के लिए उसके अंदर मेरे,मेरी आदि के भाव को हटाकर हमारा, हमारी आदि के भाव लाने होंगे । 
5. आत्मनिर्भर - राज कम उम्र में ही आत्मनिर्भर हो गया था । 
 

  • 0
What are you looking for?