​​इन वाक्यों को शुद्ध रूप में लिखिए।
 (i) आज की सभा में अनेकों लोग उपस्थित थे। 
(ii) छात्रा ने कविता पाठ की। 
(iii) सुगंधित खुशबू बहुत आ रही है। 
(iv) अध्यापक के बाहर जाते ही बच्चों ने सिर आसमान पर उठा लिया। 
(v) उसकी तो तकदीर ही टूट गई है।
 (vi) तुम्हारे प्रार्थना-पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। हमने। 
(vii) मैं बस में आया हूँ। 
(viii) मैदान में लड़ाई के हर कोई नहीं लड़ता।  please give me the answers immediately

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।
 
(i) आज की सभा में अनेक लोग उपस्थित थे। 
(ii) छात्रा ने कविता पाठ किया। 
(iii) बहुत सुगंधित खुशबू आ रही है। 
(iv) अध्यापक के बाहर जाते ही बच्चों ने आसमान सिर पर उठा लिया। 
(v) उसकी तो तकदीर ही फूट गई है।
(vi) तुम्हारे प्रार्थना-पत्र पर हमने हस्ताक्षर कर दिए हैं।  
(vii) मैं बस से आया हूँ। 
(viii) मैदान में लड़ाई, हर कोई नहीं लड़ता।   

  • 0
What are you looking for?