How to do

उत्तर -


बिशप कॉटन स्कूल,
छात्रावास,
शिमला।
दिनांक: ...........

पुज्य चाचाजी,
चरण स्पर्श, कल आपका पत्र प्राप्त हुआ। आपने मुझसे मेरे छात्रावास के बारे में पूछा था। आप मेरे अभिभाविक हैं इसलिए आपकी चिंता स्वभाविक है परंतु मैं आपसे यह बताना चाहता हूँ कि मेरा स्कूल 'बिशप कॉटन स्कूल' के नाम से जान जाता है। यह शिमला के बेहतरीन स्कूलों में से एक है। इस स्कूल में लोकप्रिय लेखक 'रस्किन बॉन्ड' ने चौथी कक्षा तक पढ़ाई की थी। मेरा स्कूल एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। इसको स्थापित हुए 152 साल हो गए हैं। हमार विद्यालय का छात्रावास अपने उच्च शैक्षिक स्तर और अनुशासन के लिए प्रसिद्ध है। यह शिमला की सुंदर वादियों में स्थित है। यह ऐसा पहला स्कूल है, जिसने भारत में संगठित स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगिताओं की 'प्रीफेक्ट सिस्टम' और 'हाउस सिस्टम' का आरंभ तब किया था, जब वह इंग्लैंड में अस्तित्व में आई थीं। हमारा विद्यालय बहुत बड़ा है। हमारे विद्यालय में छात्रावास की भी व्यवस्था है। मेरे विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएँ बहुत स्नेही स्वभाव के हैं। हमारे विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएँ सभी विद्वान हैं। हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत आता है। आशा करता हूँ कि आप मेरे विद्यालय से भली-भाति परिचित हो गए होंगे। कभी आपका शिमला में आना हो तो मुझसे मिलने के लिए यहाँ अवश्य आइए। मैं आपको अपना छात्रावास अवश्य दिखाऊँगा।
आपका पुत्र,
राजीव


 

  • 0
What are you looking for?