आपके अनुसार साँप और बाज में से किसका जीवन सार्थक रहा? स्पष्ट व्याख्या कीजिए।

उत्तर :- 

​​​​​​पाठ के अनुसार साँप और बाज दोनों में से बाज का जीवन ही सार्थक रहा है । इसका मुख्य कारण यह है कि बाज अपना पूरा जीवन आजाद रहकर ही बिताता है । वह इस बात से पूरी तरह आस्वस्त है कि उसने अपने जीवन का सही उपयोग किया , आकाश का कोना-कोना छान मारा । और अपने अंत समय में भी वह आजाद ही रहता है ।

 

  • 0
What are you looking for?