साँप का साहस कैसे लोटा?

उत्तर– सांप बहुत कायर था। वह सोचता था कि वह अपनी गुफा में बिल्कुल सुरक्षित व सुखी है। लेकिन जब अचानक उसकी गुफा के पास एक घायल बाज आ गिरा तो , वह काफी भयभीत हो गया। और उसे अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी। लेकिन जब उसने देखा कि बाज स्वयं ही घायल और अधमरा हैं और उसे कोई हानि नहीं पहुंचा सकता हैं। तो वह अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगा। इसीलिए वह खुश हो गया और बाज़ को कमज़र व मरता देख उसका साहस लौट आया।

  • 0
the ans is -
  • 0
What are you looking for?