‘संबंधों का संक्रमण के दौर से गुजरना’-इस पंक्ति से आप क्या समझते हैं  विस्तार से लिखिए।

उत्तर :- 

संबंधों का संक्रमण के दौर से गुजरना का तात्पर्य यह है कि संबंधों में बदलाव आ जाना । जो संबंध पहले स्नेह और आत्मीयता से सुसज्जित थे , अब उनमें उनकी जगह घृणा और तिरस्कार ने ले लिया है । लेखक के घर पर अतिथि के आने पर उसका प्रसन्नता से स्वागत हुआ , उस समय उन सबंधों में सौहार्द और खुशी थी । अपनी आर्थिक स्थिति को ताक पर रख कर अतिथि के लिए विशेष इंतजाम किए गए , क्योंकि उन्हें ऐसा प्रतीत होता था कि एक-दो दिनों में अतिथि वापस चला जाएगा । लेकिन जब अतिथि समय सीमा से अधिक दिनों तक रुक गया , तब स्थिति और संबंध दोनों हो में बदलाव आने लगा । 
 

  • 0

Hey! Here's ur answer.
संबंधों का संक्रमण दौर से गुजरने का आशय है-संबंधों में बदलाव आना। इस अवस्था में कोई वस्तु अपना मूल स्वरूप खो बैठती है और कोई दूसरा रूप ही अख्तियार कर लेती है। लेखक के घर आया अतिथि जब तीन दिन से अधिक समय रुक गया तो ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई। लेखक ने उससे अनेकानेक विषयों पर बातें करके विषय का ही अभाव बना लिया था। इससे चुप्पी की स्थिति बन गई, जो बोरियत लगने लगी। इस प्रकार उत्साहजनक संबंध बदलकर अब बोरियत में बदलने लगे थे।
Like if this answer helps.
😃

  • 1
What are you looking for?