भारत में कम होते हथकरघा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तथा विभिन्न प्रकार के रोजगार प्रदान करने के लिए आप क्या करेंगे?

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
भारत में मशीनों के आ जाने से विभिन्न प्रकार के उद्योगों में बदलाव आया है । और विभिन्न उद्योगों में रोजगारों की भी भारी कमी आई है । उन्हीं उद्योगों में से एक हथकरघा उद्योग भी है । हथकरघा उद्योग में विभिन्न प्रकार से उपयोग में आने वाली चीजों को हाथ से बनाया जाता है , बिना किसी मशीन की सहायता के । पुराने समय में यह उद्योग बहुत प्रचलित था । अभी के समय में भी कभी-कभी हमें यह देखने को मिल जाता है , लेकिन बहुत ही कम मात्रा में । इसके अलावा इन उद्योगों में मशीनों के आ जाने से बेरोजगारी भी बढ़ी है । 
हथकरघा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इन्हें फिर से छोटे स्तरों पर शुरू करना होगा । और इसके साथ ही बाजार में भी इसका प्रचार प्रसार करना होगा , क्योंकि किसी भी उद्योग को बिना बाजार के हम नहीं चला सकते हैं । इसके अलावा इस उद्योग को एक व्यापक स्तर तक भी ले कर जाना होगा , तभी इसमें बढ़ोतरी हो सकती है । और बढ़ते उद्योग के साथ ही रोजगार भी अपने आप बढ़ेगा । इस उपाय से हम उपयुक्त समस्याओं का समाधान कर सकते हैं । 

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?