आपसे कुछ गलती हो गई है, जिसके कारण आपकी माँ आपसे नराज़ है। क्षमा माँगते हुए माँ को पत्र लिखिए | 

पता ....................
दिनांक: ...............

आदरणीय माताजी,
चरण स्पर्श!
बहुत दिनों के बाद पत्र लिख रही हूँ। अगले महीने से परीक्षा आरंभ होने वाली हैं इसलिए तैयारी में लगी हुई हूँ। यही कारण है कि आपको पत्र भी नहीं लिख पा रही हूँ। माताजी जानती हूँ, आप मुझसे बहुत नाराज़ हैं. पढ़ाई को लेकर जो मुझसे लाहपरवाही हुई है, उसने आपको दुखी किया है। मुझे पता चला था कि पिताजी ने आपको इस विषय पर डाँटा था। आपसे वादा करती हूँ कि भविष्य में इस तरह की गलती कभी नहीं होगी। कृपया नाराज़ न हों और मुझे क्षमा करे दें। मैं अब बहुत पढ़ाई कर रही हूँ। इस बात का प्रमाण मेरे परीक्षा परिणाम से हो जाएगा।

आप मेरी तरफ़ से निश्चिंत रहिएगा। मैं अपनी पढ़ाई बड़े मन से कर रही हूँ। दादी-दादी और माँ को मेरा प्रणाम। नीला को बहुत प्यार कहिएगा।

आपकी प्यारी बेटी,
राधा

  • 8
What are you looking for?