Hindi grammar part pls solve it

Q4. बड़े भाई के विवाह में शामिल होने के लिए अवकाश हेतु अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए |

प्रिय छात्र,

हम केवल एक प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं। कृपया अपने अन्य प्रश्न फिर से पूछें।

सेवा में ,
प्रधानाचार्या ,
केंद्रीय विद्यालय  ,
सहारनपुर  ।

विषय – भाई  की शादी के कारण अवकाश के संबंध में ।
महोदया ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्‌यालय की दसवीं कक्षा  का छात्र हूँ । मेरे भाई  का शुभ विवाह दिनांक 15 मार्च , 2020 को होने जा रहा है । घर पर मेरे सिवा मेरे माता पिता की मदद के लिए कोई है | इस अवसर पर मेरा घर पर रहना नितांत आवश्यक है ।
अत: आपसे अनुरोध है कि मुझे दिनांक 15 मार्च से 20 मार्च तक का अवकाश प्रदान किया जाए । आपकी अति कृपा होगी ।


आपका आज्ञाकारी शिष्य,
विनोद  ।

  • 1
What are you looking for?