hey listen i have a problrm....how shud i write in hindi??????/

नमस्कार मित्र,

यदि आप कंप्यूटर पर टाइप करने की बात कह रहे हैं, तो आपको हिन्दी font अपने कंप्यूटर में डलवाने पड़ेगें। इसके लिए आप कृतिदेव या गुरूमाँ  font डलवा सकते हैं। इसके बाद आप सरलता से हिन्दी में लिख सकते हैं। लेकिन आप हिन्दी वैसे ही लिखने की बात कह रहे हैं, तो हमारे मित्र ने बहुत अच्छा उत्तर दिया है। उस पर अमल कर सकते हैं।

  • 0

buy a hindi handwriting book and practice!!

  • 0
What are you looking for?