Guys can you please help me for ??? ?? ???????? ?? ?????? ????? ?? ? ?? ?????? ? (?) ?? (?)

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
1. लेखक के ऐसा पूछने पर बदलू ने कहा कि उसका काम कई सालों से बंद है । अब हर जगह काँच का प्रचार हो गया है , इसलिए लाख की चूड़ियों को अब कोई भी नहीं पूछता है । इस मशीन युग में तो सब काम मशीन से ही होते हैं और वैसे भी काँच की चूड़ियाँ अधिक सुंदर होती हैं । 

2. लेखक के अनुसार बदलू के मन में उसके व्यवसाय के समाप्त हो जाने की व्यथा थी । बदलते समय के अनुसार काँच की चूड़ियों के प्रचलन बढ़ने लगा था जिसका सीधा असर बदलू के लाख के चूड़ियों के व्यापार पर पड़ा और उसके चूड़ियों का मूल्य घटना शुरू हो गया । इसी कारण से वह मन ही मन व्यथित रहता था । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?