Guys can you please help me for about these questions Hindi bhagwan ki dakiye prashn aur uttar

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

1. भगवान के डाकिये परस्पर एकता , सद्भाव और शांति का संदेश लाते हैं ।
2. नहीं बादल किन्हीं सीमाओं को नहीं मानते हैं , उनके लिए सभी एकसमान हैं ।
3. एक देश से दूसरे महादेश भगवान के डाकिये जाते हैं ।
4. पक्षी और बादल भगवान के डाकिये हैं , क्योंकि इनके लिए हम सभी एक समान हैं , और इनकी कृपा हम पर समान रूप से रहती है ।
5. भगवान के डाकिये एक महादेश से दूसरे महादेश को जाते हैं ।

विलोम शब्द 
1. देश - विदेश 
2. भगवान - भक्त / भगवती
3. धरती - आकाश
4. सुगंध - दुर्गंध 
5. एक - अनेक 

आभार। 

  • 0
What are you looking for?