Give the answer for it from vasanth bhag do chapter dadi ma
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
(क) लेखक कौन-से महीने में बीमार नहीं पड़ना चाहता था?

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

लेखक क्वार के महीने में बीमार नहीं पड़ना चाहता था क्योंकि इस महीने में वर्षा का पानी यहाँ-वहाँ जमा होता है। ऐसे जमे हुए पानी में लेखक को छप-छप कर के कूदना अच्छा लगता है। ऐसे करने में लेखक को आनंद आता था। इसलिए लेखक क्वार के महीने में बीमार नहीं पड़ना चाहता था।

  • -1
What are you looking for?