Explain meaning of(plz word to word)
ललित ललित, काले घुँघराले
बाल कल्पना के-से पाले
विद्युत-छबि उर में, कवि, नवजीवन वाले!
वज्र छिपा, नूतन कविता

 

मित्र!
हमारे एक मित्र ने आपके प्रश्न का उत्तर दिया है। हम भी अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

बादलों को काले घुंघराले कहा गया है। जैसे बालक के काले घुंघराले बाल होते हैं उसी प्रकार बादलों को उस रूप में देखा गया है। कवि बादलों से कहता है कि जाओ जोर से गरजो। तुम्हारे अंदर वज्र के समान ताकत है, उसी रूप में बरसो।  प्यासी धरती की प्यास बुझा दो। हर तरफ हरियाली फैला दो।

  • 2
i hope is it helpfull.....

  • 3
What are you looking for?