आपका नाम साहिल है. आप स-२०४ के निवासी हैं. अपने दादा जी को स्वास्थ्य का महत्त्व बताते हुए उनको पत्र लिखे. experts i need your help . pls help me

मित्र!
आपके प्रश्न के उत्तर में हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं। 


एस-204,
हरी नगर, 
नई दिल्ली।
23.01.2017

पूजनीय दादाजी,
चरण स्पर्श!
मुझे यह जानकर बहुत दुःख हुआ कि आप अस्वस्थ हैं। आपको पिछले कई दिनों से बुखार है। दादाजी आप अपने स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें। आप सुबह-सुबह स्वच्छ हवा में बाहर घूमने के लिए जाएँ। खाना खाने से पहले हमेशा हाथ धोएँ। स्वच्छता ही हमारा बचाव करती है। मैंने देखा है कि घर में दादीजी सब्जी को ठीक से धोती नहीं हैं। दादाजी सब्जी हो या फल हमेशा धोकर खाना चाहिए। कहते हैं न हेल्थ इस वेल्थ इसलिए जल्दी से स्वस्थ हो जाइये।
दादा जी, समय मिलते ही मुझे पत्र लिखना और बताना कि आपकी तबियत कैसी है। दादाजी आप अपना और दादीजी का ध्यान रखें। दादी जी को मेरा चरण स्पर्श कहना।
आपका पोता
साहिल  

  • 0
What are you looking for?