Expert please answer

प्रश्न 3- नीचे दिए गए वाक्यों को शुद्ध करके दोबारा लिखिए-
क-ये मेरी गुड़िया है। 
ख-मैं मेरे खिलौने से खेलूंगा ।
ग-बच्चों को काटकर फल दो ।
घ-किताब 30 रुपया की है ।
च-चिड़िया छत में बैठी है।
छ-मेरे को बारिश अच्छी लगती है।

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-
1. यह मेरी गुड़िया है।
2. मैं अपने खिलौने से खेलूंगा।
3. बच्चों को फल काटकर दो।
4. किताब 30 रुपए की है।
​5. चिड़िया छत पर बैठी है।
​6. मुझे बारिश अच्छी लगती है।
 

  • 0
Be my friend
  • -1
What are you looking for?