difference between nijvachak sarvanaamaur nishchayvachak sarvanaam mein

जिन सर्वनामों का प्रयोग स्वंय की क्रिया को दर्शाने के लिए किया जाता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।

वे सर्वनाम शब्द जो दूर या पास की वस्तुओं या व्यक्तियों का बोध कराते हैं, इन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं, इन्हें संकेतवाचक सर्वनाम भी कहा जता है; जैसे - वह, वे, उसे, उन्हें, उसका, उनका आदि।

  • 0
What are you looking for?