Daakiya,internet v baadal aur pakshiyo
Me kya samaanta drishtigochar hoti hai?

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं
 
डाकिया, इन्टरनेट, बादल और पक्षियों में एक ही समानता दृष्टिगोचर होती है। ये सभी सन्देश भेजने के काम भी आते हैं। पहले पक्षियों को पत्र भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। बादल मौसम बदलने का सन्देश लाते है। पक्षियों के बाद डाकिया पत्र लेकर आता था। डाकिए के बाद, आजकल इन्टरनेट का जमाना है। सन्देश भेजने के इन्टरनेट से कई माध्यम हो गए हैं। 

  • 1
ALL ARE USED FOR SENDING MESSAGES
  • 0
What are you looking for?