blue baby kyaa hai ?

मित्र प्रायः जन्म के समय बच्चे नीले पैदा होते हैं। यह दो कारणों से होता है। पहला यह अनुवांशिक होता, जो जन्म के कुछ दिनों बाद ठीक हो जाता है। इसके अतिरिक्त कुछ बच्चों में यह ह्दय रोग के कारण होता है। ऐसे बच्चों का ह्दय जन्मजात खराब होता है, जिसके प्रभाव से अशुद्ध रक्त उनके शरीर में फैल जाता है, जिसके कारण वह नीले पैदा होते हैं। परन्तु जन्म के पश्चात इलाज़ करवाने पर यह सही हो जाता है।

  • 3
नीले बच्चे
  • 0
What are you looking for?