''beeta hua samay vapas nhi aata '' story writing in hindi for 5 marks.

उत्तर :- 

कहानी लेखन 

एक समय की बात है , एक गाँव में राजू नाम का एक बच्चा रहता था । वह बचपन में पढ़ाई में अच्छा था । उसने दसवीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए लेकिन बारहवीं कक्षा में  उसकी संगति कुछ बदमाश बच्चों से हो गई । उनकी संगति का असर उसपर पड़ा । और इस कारण से उसकी पढ़ाई कमजोर होती चली गई । उसके माता-पिता उसको निरंतर समझाते रहते थे , लेकिन वह उनकी बात पर ध्यान नहीं देता था । बारहवीं कक्षा तक तो उसे कैसे भी करके ठीक अंक प्राप्त हो गए । और ऐसे ही उसनेअपने उन दोस्तों के साथ ही कॉलेज में नामांकन करा लिया । 
कॉलेज में आने के बाद राजू पूरी तरह से उनमें घुलमिल गया । अब उसका ध्यान भी पढ़ाई से हटने लगा था । और इसका परिणाम यह हुआ कि उसे स्नातक में बहुत ही कम अंक प्राप्त हुए । स्नातक करने के बाद उसने नौकरी के लिए कई आवेदन दिए , लेकिन उसके कम अंक के कारण उसका चा नहीं हो पा रहा था । तब जाकर उसे समझ में आया कि उसने अपना जीवन बर्बाद कर दिया । अब उसे यह महसूस हो रहा था कि उसने अपने माता-पिता की बात क्यों नहीं मानी । लेकिन अब वह पछता कर भी कुछ नहीं कर सकता था , क्योंकि बीता हुआ समय तो वापस लौटकर नहीं आता है । 

हमने आपको कुछ वाक्य लिख कर दिया है , इसके आधार पर आप अपनी कहानी को पूरा कर सकते हैं । 
 

  • 1
What are you looking for?