badloo ne harkar bhi haar nhi mani
​is pankti ka kya arth hain?

मित्र!
इसका अर्थ है कि बदलू को काँच की चूड़ियों के कारण अपनी लाख की चूड़ियाँ बनाने वाला व्यवसाय बंद करना पड़ा। यह उसके लिए बहुत बड़ी हार थी लेकिन वह हार नहीं मानी जाएगी। क्योंकि उसने समझौता नहीं किया। अपनी लाख की चूड़ियों की कीमत को गिरने नहीं दिया। उसने अपनी चूड़ियों की कम कीमत में बेचना मंजूर नहीं किया। बेशक उसने उस व्यवसाय को ही बंद कर दिया। अतः वह हार कर भी नहीं हारा। 

  • 15
What are you looking for?