Aupcharik Patr Hindi

मित्र आपका उत्तर इस प्रकार है।

मोती बाग,
नई दिल्ली।
तिथि: ....................
 
सेवा में,
 
निगम अधिकारी,
मोती बाग,
नई दिल्ली-110021
 
विषय: घ्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण की समस्या को दर्शाने हेतु पत्र।
श्रीमान जी,
मेरा नाम गोपाल है। मैं इस पत्र के द्वारा लगातार बढ़ रहे ध्वनि और वायु प्रदूषण की समस्या की ओर आपका ध्यान आकर्षित करवाना चाहता हूँ। हमारे शहर में लगातार बढ़ते वाहनों के कारण ध्वनि और वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। शहर में यातायात का बहुत ही आवागमन है जिससे सुबह से शाम तक गाड़ियों से उत्पन्न शोर लोगों को परेशान कर देता है। लाउडस्पीकरों का शोर भी इस प्रदूषण को और बढ़ावा दे रहा है। तेज़ आवाज़ों से गाने सुनना। पार्टियों में तेज़ सगींत चलाना सभी ध्वनि प्रदूषण के कारण माने जाते हैं। लोगों में इस कारण से बधिर रोग, कानों से संबंधित रोग, तेज़ सरदर्द, चिड़चिड़ापन आदि बीमारियाँ बढ़ रही हैं। 
आपसे सविनय निवेदन है कि आप उचित कार्यवाही करें तथा इस समस्या का समाधान निकालें। आपकी अति कृपा होगी।
 
धन्यवाद,
भवदीय,
गोपाल

  • 1
What are you looking for?