Answer this question---------
बाहरी मोहल्ला
कुरुक्षेत्र, हरियाणा
दिनांक– 4/7/22
स्वास्थ्य अधिकारी,
रामघाट रोड,
हरियाणा
विषय– पेय जल की समस्या हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं बाहरी मोहोल्ले का आम नागरिक हूँ। इस क्षेत्र के लोगों को इन दिनों एक गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या अत्यंत गभीर बनी हुई है।
नलों में पानी आता ही नहीं है और कभी आता भी है तो वह अत्यंत दुर्गंध युक्त होता है। पेय जल की इस समस्या से संपूर्ण क्षेत्र में हा-हा कार मच रहा है।
यहां कहीं पर भी दूर-दूर तक साफ पेयजल का कोई साधन नहीं है। इसके रहते बीमारियां बढ़ने लगी है हर घर में कोई ना कोई जरूर बीमार मिल रहा है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस संबंध में उचित कार्यवाही करके इस समस्या से मुक्ति दिलाएं। इस कृपा के लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद
रवी
बाहारी मोहल्ला
कुरुक्षेत्र, हरियाणा
दिनांक– 4/7/22
स्वास्थ्य अधिकारी,
रामघाट रोड,
हरियाणा
विषय– पेय जल की समस्या हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं बाहरी मोहोल्ले का आम नागरिक हूँ। इस क्षेत्र के लोगों को इन दिनों एक गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या अत्यंत गभीर बनी हुई है।
नलों में पानी आता ही नहीं है और कभी आता भी है तो वह अत्यंत दुर्गंध युक्त होता है। पेय जल की इस समस्या से संपूर्ण क्षेत्र में हा-हा कार मच रहा है।
यहां कहीं पर भी दूर-दूर तक साफ पेयजल का कोई साधन नहीं है। इसके रहते बीमारियां बढ़ने लगी है हर घर में कोई ना कोई जरूर बीमार मिल रहा है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस संबंध में उचित कार्यवाही करके इस समस्या से मुक्ति दिलाएं। इस कृपा के लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद
रवी
बाहारी मोहल्ला