Aap pichle do dino se vidhayaley main nirdharit samay par upasthith nhi ho pa rahe hai . Pradhanacharya ko vidhyalay main vilamb se pahuchne ka karan batate hue shamadan ke liye lagbhag 120 sabdo main patr likhe
उत्तर :-
पता -
दिनांक -
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
[विद्यालय का नाम ]
विषय - विलंब से पहुँचने पर क्षमादान हेतु ।
महाशय ,
मैं आपके विद्यालय का छात्र हूँ । पिछले दो दिनों से मुझे विद्यालय पहुँचने में देरी हो जा रही है । इसका कारण विद्यालय के मार्ग में होने वाला ट्रैफिक जाम है । इधर कुछ दिनों में ट्रैफिक जाम में बढ़ोतरी हो गई है । मैं आगे से इस बात का पूरा ध्यान रखूँगा कि मैं समय से पहले अपने घर से निकलूँ, ताकि समय पर विद्यालय पहुँच सकूँ ।
अतः श्रीमान से मेरा निवेदन है कि मुझे इस विषय में क्षमादान दें । इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा ।
धन्यवाद ।
आपका आज्ञाकारी
क ख ग
कक्षा -
क्रमांक -
इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं ।
पता -
दिनांक -
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
[विद्यालय का नाम ]
विषय - विलंब से पहुँचने पर क्षमादान हेतु ।
महाशय ,
मैं आपके विद्यालय का छात्र हूँ । पिछले दो दिनों से मुझे विद्यालय पहुँचने में देरी हो जा रही है । इसका कारण विद्यालय के मार्ग में होने वाला ट्रैफिक जाम है । इधर कुछ दिनों में ट्रैफिक जाम में बढ़ोतरी हो गई है । मैं आगे से इस बात का पूरा ध्यान रखूँगा कि मैं समय से पहले अपने घर से निकलूँ, ताकि समय पर विद्यालय पहुँच सकूँ ।
अतः श्रीमान से मेरा निवेदन है कि मुझे इस विषय में क्षमादान दें । इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा ।
धन्यवाद ।
आपका आज्ञाकारी
क ख ग
कक्षा -
क्रमांक -
इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं ।