. निम्िलिखित ववषय पि संकेत ब्रबन्दुओं के आिाि पि िगभग 80 से 100 शब्दों में अिुच्छेद लिखिए। सबको भाए मिुर वाणी सींकेत बबींर्दु • मिुि वाणी सबको वप्रय • मिुि वाणी एक औषधि • मिुिवाणी का प्रभाव • मिुि वाणी की प्रासंधगकता। 

उत्तर :- 


शायद आपने पूछा है कि मीठी वाणी पर अनुच्छेद लिखें । आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

हमेशा अपनी वाणी को मधुर और मीठा रखना चाहिए। मीठी वाणी बोलने से अपना मन तो साफ होता ही है और सामने वाले को भी हमारी बात सुनने में अच्छा लगता है। आपस की दुश्मनी भी समाप्त हो जाती है। जो काम नहीं हो रहा होता है वह काम भी मीठी वाणी से हो जाता है। मीठी वाणी बोलने से बड़े से बड़ा झगड़ा भी खत्म हो जाता है। मनुष्य तो क्या पशु-पक्षी भी इस वाणी को समझते हैं। मीठी वाणी रोगियों के लिए एक औषधि के समान होती है । अगर एक चिकित्सक अपने मरीज से मीठी वाणी में बात करता है, तो उस मरीज की आधी बीमारी स्वयं ही गायब हो जाती है । 
 

  • 1
What are you looking for?