प्रश्न 2.
‘आश्रम में गांधी कई ऐसे काम भी करते थे, जिन्हें आमतौर पर नौकर-चाकर करते हैं।’ पाठ से तीन ऐसे प्रसंगों को अपने शब्दों में लिखो जो इस बात का प्रमाण हों।

उत्तर :- 

2. गाँधीजी को काम करने में कोई झिझक नहीं होती थी । कई बार गाँधीजी उन कामों को भी करते थे , जो आमतौर पर नौकर किया करते हैं । 
पाठ से तीन प्रसंग निम्न हैं -
(i) अपने वकालत के दिनों में भी वे रोज सुबह खुद से चक्की पर आटा पिसते थे । 
(ii) आश्रम में सभी लोगों को मिल-बाँटकर बर्तन साफ करना पड़ता था । एक दिन गाँधीजी उन बड़े-बड़े बर्तनों को खुद साफ करने बैठ गए । 
(iii) भोज में अतिथि के रूप में बुलाए जाने पर भी गाँधीजी समय से पहले वहाँ पहुँच गए और भोज की तैयारियों में उन छात्रों की सहायता की । 

  • 1
What are you looking for?