1.Bapu dwara katora Rakh liye Jaane per lekhika ko Unki kis baat se Dukh hua
2. Jawara ke navab ke ghar raksha Bandhan kis tarah manaya jata tha
3.

उत्तर - 
1. महादेवी जी ने चाँदी का कटोरा गाँधी जी को दे दिया जबकि उन्हें उससे प्रेम था पर संतुष्टि थी कि उनका कटोरा देश और स्वतंत्रता में काम आएगा। इसलिए अपना कटोरा खोकर भी वे प्रसन्न थीं। दुख केवल इस बात का था कि महात्मा गाँधी जी ने लेखिका को वह कविता सुनाने के लिए नहीं कहाँ जिसके कारण उन्हें वह कटोरा पुरस्कार स्वरूप मिला था।
2. बेगम साहिबा ने अपने बेटे से कहा कि वह महादेवी की माँ को ‘चाचीजान’ कहें। राखी के अवसर पर राखी बँधवातीं। राखी बँधवाने से पहले लड़कों को पानी पीने न देतीं और महादेवी जी से कहतीं कि भाई भूखा बैठा है राखी बँधवाने के लिए। इस प्रकार बेगम साहिबा ने मिल-जुल कर रहने के संस्कार दिए।

  • 0
What are you looking for?