R J
Subject: Hindi, asked on 2/3/18

 
3 and 4
 
निम्नलिखित में से किन्ही चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
 
क- `छाया मत छूना` कविता में `छाया` शब्द किस संदर्भ में प्रयुक्त हुआ है? कवि ने उसे छूने के लिए मना क्यों किया है?
ख- सफलता के शिखर पर पहुंचने के दौरान यदि व्यक्ति लड़खड़ाते हैं, तब उसे सहयोगी किस प्रकार संभालते हैं? संगतकार कविता के आधार पर बताइए। 
ग- `राम-लक्ष्म-परशुराम संवाद` के आधार पर विश्वामित्र जी की चारित्रिक विशेषताएं लिखिए।
घ- `महीप` का अर्थ स्पष्ट करते हुए बताइए कि यहां `महीप` किसे कहा गया है? देव द्वारा रचित कविता के आधार पर बताइए।
ङ- गोपियों ने उद्धव के व्यवहार की तुलना किस-किस से की है?
 
प्रश्न-जार्ज पंचम की नाक पाठ के आधार पर बताइए कि क्या सरकारी धन जनता का धन होता है? यदि आप उच्च अधिकारी पद पर आसीन हो जाएँ, तो आप उस इस धन का जनता की भलाई के लिए कैसे उपयोग करेंगे?
अथवा 
प्रश्न- `कितना कम लेकर यह समाज को कितना अधिक वापस लौटा देती हैं` `साना-साना हाथ जोड़ि` पाठ की लेखिका का यह कथन हमें क्या प्रेरणा देता है? यदि आपको यह अवसर मिले, तो आप देश के लिए क्या करना चाहेंगे?

What are you looking for?